नमस्ते दोस्तों जैसे की आपको पता है की हमारे देश में प्रत्येक वर्ष नई नई योजना आती रहती है और जिससे हमें सहायता मिलती रहती है | हम आपको अपने वेबसाइट(Bharat Ka Yojana)के माध्यम से आपको अवगत करते रहते है | आज आपको निःशुल्क बोरिंग योजना के बारे में जानकारी मिलेगी जिसमे किसानो को मदद मिलेगी |
निःशुल्क बोरिंग योजना 2024
आज हम आपको बोरिंग योजना के बारे में बताने जा रहा हूँ जोकि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक योजना है जिसके माध्यम से छोटे और सीमांत वर्ग के किसानो को लाभ मिलेगा |
सन 1985 में U.P सरकार ने इस योजना को लागु किया था जिससे की किसानो को अपने खेतो में पानी की कमी न हो सके और अपने खेतो को बचा सके जिससे अच्छे फसल मिल सके |
निःशुल्क बोरिंग योजना का बिशेषता और लाभ
#1. यह बोरिंग योजना सभी व्यक्ति को प्रदान की जाएगी जिसमे की सामान्य ,अनुसूचित एवं अनुसूचित जन जाति के किसानो को इसका लाभ मिल सके |
#2. निःशुल्क बोरिंग योजना का शुरुवात U.P सरकार ने 1985 को किया था |
#3. इसके साथ ही सरकार ने किसानो को बोरिंग के लिए पंपसेट की व्यवस्था के लिए बैंक से लोन लेने की भी सुबिधा कराई है |
#4. सामान्य जाति के लोग के जोत सीमा ०.2 हेक्टेयर जिसका होगा वो इस योजना का लाभ उठा सकते है अगर जोत सीमा इससे कम है तो कई किसान मिल कर इस योजना का लाभ ले सकते है |
#5. अनुसूचित /अनुसूचित जनजाति के किसान भाइयो के लिए कोई जोत तय सीमा नहीं है |
#6. इस योजना से किसानो के आय में वृद्धि हो रही है जिससे किसान आत्मनिर्भर बन रहे है |
#7. इस योजना से किसानो को अपने फसल के लिए भरपूर पानी मिल रहा है |
निःशुल्क बोरिंग योजना के लिए अनुदान निम्न है –
कृषक की श्रेणी | अनुमन्य अनुदान (बोरिंग निर्माण हेतु) | अनुमन्य अनुदान (पंपसेट स्थापना हेतु) |
---|---|---|
सामान्य श्रेणी के लघु कृषक | अधिकतम ₹3000 प्रति बोरिंग |
यूनिट कास्ट ₹11300 का 25% अधिकतम ₹2800 प्रति पंप सेट |
सामान्य श्रेणी के सीमांत कृषक | अधिकतम ₹4000 प्रति बोरिंग
|
यूनिट कास्ट ₹11300 का 33% अधिकतम ₹3750 प्रति पंप सेट |
अनुसूचित जाति/जनजाति के लघु/सीमांत कृषक | अधिकतम ₹6000 प्रति बोरिंग | यूनिट कास्ट ₹11300 का 50% अधिकतम ₹5650 प्रति पंप सेट
|
बोरिंग योजना के लिए योग्यता-
#1. इस योजना के लिए यह जरुरी है की व्यक्ति उत्तर प्रदेश का निवासी हो |
#2. इसके लिए सामान्य जाति के पास ०.2 हेक्टेयर का भूमि हो अगर जिसके पास कम भूमि है तो वो कई किसानो को मिला कर इस योजन का लाभ उठा सके |
#3.इस योजना का लाभ तभी मिल सकता है जिसने कभी पहले सिंचाई का कोई लाभ न उठाया हो |
#4. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानो में लिए कोई जोत सीमा नहीं है |
निःशुल्क बोरिंग योजना का आवेदन करने के लिए-
नलकूप योजना (Nalkup Yojana) हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है –
सामग्री |
---|
आवेदक का आधार कार्ड |
पासपोर्ट साइज फोटो |
बैंक खाता पासबुक |
जाति प्रमाण पत्र |
भूमि संबंधित दस्तावेज (नवीनतम खतौनी 61 ख, खसरा) |
आयु प्रमाण पत्र |
आय प्रमाण पत्र |
मोबाइल नंबर |
अगर आप निःशुल्क बोरिंग योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इस प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा इसके माध्यम आप इस योजना का लाभ उठा सकते है |
#.1 आपको इस योजना के अधिकारिक वेबसाइट निःशुल्क बोरिंग योजना पर जाना होगा |
#2. उसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
#3. होम पेज पर आपको नया क्या है के सेक्शन में जाकर दिए गए ऑप्शंस में से डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
#4. इसपर क्लिक करते ही आपको आवेदन फॉर्म दिखने लगेगा उसके बाद आप उस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिये |
#5. फॉर्म को प्रिंट कर ले उसके बाद में उसमे जो जानकारी मांग रहा है भर ले |
#6. फॉर्म भरने के बाद उसमे सभी दस्तावेज के फोटोकॉपी को अटैच कर ले |
#7.फॉर्म को पूरी तरह भर लेने के पश्चात आप इसे खंड विकास अधिकारी, तहसील या लघु सिंचाई विभाग में जमा करवा लें।
#8.अब आपका प्रक्रिया पूरा हुआ |
इस योजना के बारे में पढ़िए प्रधान मंत्री आवास योजना 2024
FAQ-
1.सरकारी बोरिंग कैसे करें?
उत्तर – इस योजना के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है फार्म अधिकारिक वेबसाइट निःशुल्क बोरिंग योजना पर जाना होगा |
2. निःशुल्क बोरिंग योजना क्या है?
उत्तर – इस योजना के लिए आपको कुछ नियम और प्रोसेस होता है