पोल्ट्री फार्म लोन 2024 | पोल्ट्री फार्म लोन मिलेगा अधिकतम ₹10 लाख तक

नमस्कार दोस्तों ! ( BHARAT KA YOJANA) में आपका स्वागत है | आज हम आपको पोल्ट्री फार्म लोन 2024 के बारे में बताने जा रहे है | सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए भारत सरकार पशुपालन विभाग से जुड़ी कई योजनाओं को लागू कर रही है, जिसमें मुर्गी पालन योजना (पोल्ट्री फार्म लोन 2024)शामिल है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मुर्गी पालन के लिए ₹9 लाख तक का लोन प्रदान किया जा सकता है।

पोल्ट्री फार्म लोन 2024
पोल्ट्री फार्म लोन 2024

पोल्ट्री फार्म लोन 2024-मुर्गी पालन लोन योजना

भारत सहित कई देशों में मुर्गी पालन का व्यापार व्यापक स्तर पर किया जाता है। जैसा कि आप जानते हैं, मांस की मांग बाजार में लगातार बढ़ रही है। मुर्गी पालन न केवल रोजगार का एक उत्तम विकल्प है, बल्कि इससे अच्छी कमाई भी की जा सकती है। इस दिशा में ध्यान देते हुए, सरकार ने पोल्ट्री फार्म लोन 2024 के अंतर्गत ₹9 लाख तक का वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया है। इस योजना के अंतर्गत, लोन के साथ-साथ सब्सिडी भी प्राप्त होती है, और वो भी कम ब्याज दर पर।

मुर्गी फार्म खोलने के लिए कितना लोन मिल सकता है?

अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए ऋण (Loan For Poultry Farming) लेना चाहते हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India (SBI)) आपको 9,000 मुर्गियों के लिए 3 लाख रुपए का ऋण प्रदान कर सकता है। इस बैंक से आप इस काम के लिए अधिकतम 9 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते हैं।टेट बैंक ऑफ इंडिया किसानों को मुर्गी पालन पर लोन देता है. इसके लिए आपको तकरीबन 10 हजार मुर्गियों से पोल्ट्री फार्म की शुरुआत करनी होगी. आपको मुर्गी पालन पर नाबार्ड से अधिकतम 27 लाख का लोन दिया जाएगा. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नाबार्ड (https://www.nabard.org/) की अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं

पोल्ट्री फार्म लोन 2024
पोल्ट्री फार्म लोन 2024

5000 मुर्गी फार्म बनाने में कितना खर्चा आएगा-

 पोल्ट्री फार्म की लागत आपको 500000 रुपये से 1000000 रुपये के बीच हो सकती है। मूलतः यह पक्षियों की संख्या पर निर्भर करेगा। यदि आप पक्षियों की संख्या बढ़ाएंगे तो उसके साथ आपकी लागत भी बढ़ेगी। लेकिन आप मुर्गियों की संख्या 5000 करेंगे तो खर्च भी बढेगा पाँच से दस लाख के बीच मे खर्च बैठ जाएगा |

 

 

पोल्ट्री फार्म गांव से कितनी दूर होना चाहिए?

नई हिदायतों के अनुसार पोल्ट्री फॉर्म रिहायशी क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। प्रमुख वाटर संस्थान से 200 मीटर, पानी पीने के स्थान से 1000 मीटर, दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाने वाले उद्योगों से 500, पब्लिक रोड से 200 मीटर दूर, मृत मुर्गियों को खुले में जलाने के बजाए बिजली की भट्टियों में डाला जाए।

 

पोल्ट्री फार्म लोन 2024
पोल्ट्री फार्म लोन 2024

 

पोल्ट्री फार्म की दिशा क्या होनी चाहिए?

पोल्ट्री हाउस इस प्रकार स्थित होना चाहिए कि लंबी धुरी पूर्व-पश्चिम दिशा में हो। इससे पक्षियों पर सीधी धूप नहीं पड़ेगी। प्रत्येक ब्रॉयलर को एक वर्ग फुट फर्श की जगह की आवश्यकता होती है, जबकि एक परत को पालन की गहरी-कूड़े प्रणाली के तहत दो वर्ग फुट फर्श की जगह की आवश्यकता होती है।

 

पोल्ट्री फार्म लोन के फायदे क्या है ?

  • भूमि और शेड निर्माण
  • पक्षी अधिग्रहण (acquisition)
  • मुर्गी पालन फ़ीड और पूरक (जैसे poultry feed supplements, मुर्गी पालन दवाएं (Poultry medicines), श्वसन टॉनिक और कफ सिरप (Respiratory tonics and cough syrups), मवेशियों और मुर्गियों के लिए पाचन टॉनिक(Digestive tonic for cattle and poultry))
  • आवश्यक उपकरण (इनक्यूबेटर, फीडर)
  • अनुमानित ऋण राशि सीमा – ₹1 लाख से ₹50 लाख तक

 

 

 

पोल्ट्री फार्म लोन 2024
पोल्ट्री फार्म लोन 2024

पोल्ट्री फार्म लोन 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज

  • एप्लीकेशन फार्म और पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक, सह-आवेदक की पहचान, आयु, आय प्रमाण पत्र
  • पोल्ट्री फार्म बिजनेस का सर्टिफिकेट ऑफ इन्कोरपोरेशन
  • पोल्ट्री फार्म बिजनेस परमिट
  • पोल्ट्री फार्म बिजनेस का पैन कार्ड
  • एनिमल केयर स्टैंडर्ड्स से परमिट
  • उपकरण, पिंजरों, पक्षियों की खरीद का इन्वॉइस
  • पोल्ट्री फार्म निर्माण के लिए योजना
  • पोल्ट्री फार्म इंश्योरेंस पोलिसी
  • बैंक द्वारा आवश्यक कोई अतिरिक्त दस्तावेज

 

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नाबार्ड (NABARD) (https://www.nabard.org/) की अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं ।

 

FAQ-

                #1.पोल्ट्री फार्म पर कितना लोन मिल सकता है?

       उत्तर –   आपको 9,000 मुर्गियों के लिए 3 लाख रुपए का ऋण प्रदान कर सकता है। इस बैंक से आप इस काम के लिए अधिकतम 9 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते

               #2. पोल्ट्री लोन के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?

      उत्तर –   पोल्ट्री फार्मिंग का व्यवसाय करने वाले किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक्सिस बैंक पोल्ट्री पावर के तहत ऋण प्रदान करता है।

 

 

Read More-प्रधानमंत्री जन धन योजना

 

 

Leave a Comment